हों हों हों हों हों हों हों हों हों हों
चाहतों से तेरी अब तो फुर्सत नहीं
बिन तेरे मैं जीऊँ कोई सूरत नहीं
चाहतों से तेरी अब तो फुर्सत नहीं
बिन तेरे मैं जीऊँ कोई सूरत नहीं
तेरी बाहों में थोड़ी जगह जो मिले
फिर मुझे जन्नतों की ज़रूरत नहीं
हे ए
बा खुदा, बा खुदा इश्क तुमसे हुआ
बा खुदा, बा खुदा इश्क तुमसे हुआ
मुझको पहली दफा इश्क़ तुमसे हुआ
मुझको पहली दफा इश्क़ तुमसे हुआ
बा खुदा
बा खुदा
बा खुदा आ
तेरी बेखुदी के ही मुझ पे है साये
मुझे अपने लगते है अब तो पराये
मोहब्बत का ये तो करिश्मा है यारा आ आ आ
मोहब्बत का ये तो करिश्मा है यारा
के दो अजनबी भी करीब आज आये
बे सबब बे वजह इश्क़ तुमसे हुआ
मुझको पहली दफा इश्क़ तुमसे हुआ
मुझको पहली दफा इश्क़ तुमसे हुआ
बा खुदा
बा खुदा
बा खुदा आ
यूं निगाहों ने देखे नजारे बहुत
फिर भी तुम ही लगे हमको प्यारे बहुत
जो उतर जाए दिल मे वो ही प्यार है ए ए
जो उतर जाए दिल मे वो ही प्यार है
यूं तो मिलते है अक्सर सहारे बहुत
क्या कहूं किस तरह इश्क तुमसे हुआ
मुझको पहली दफा इश्क़ तुमसे हुआ
मुझको पहली दफा इश्क़ तुमसे हुआ
बा खुदा
बा खुदा
बा खुदा आ आ आ