Back to Top

Carryminati - Trigger Lyrics



Carryminati - Trigger Lyrics
Official




[ Featuring Vib Gyor ]

यार कल ना मुझे एक
बहुत ही अजीब सपना आया
क्या
मेरे हाथ में बंदूक थी
और कोई मेरे सामने
हाथ उपर करके खड़ा था
अच्छा फिर
Trigger के दबते गयी जान सारी
Sharp Shooter मेरे पड़े तुमपे भारी
चट बनती है ये काली दुनिया साली
काले पैसों सी खरीदे काली गाड़ी
अब ख़तम करते है दलाली की बीमारी

हसते हसते घाओ देते है ये अत्याचारी
ब्रहां में रहते कहते खुद को ब्रहंचारी
काले शब्द वाले ब्रह्मचारी लेते मेरी जानकारी
मेरा पैर जैसे अंगद बहोत भारी
Race में डोदते सारे मेरे ही घोड़े है
System ने मेरे आगे हाथ जोड़े है
भेद भाव करने वाले सारे गोरे है
देश चलाने वाले भी तो सारे सो रे है

मेहनत करने वाले करते है हुकूमत
4 पैसे क्या कमाए साले झूल मत
चाटे कितने खाए बचपन में भूल मत
मुझे देख के सलाम कर घूर मत

20 murder एक साल में
क्यूकी मेरी जात में
मे डरता अपने बाप से
मे चलता अपनी राख पे
में कहता चिर फाड़ के
जो उखाड़ना उखाड़ले

Underground में ना जानता
मुझे कोई ना पहचानता
में शक्तियाँ में ना मानता
में चेले नही पालता
में ख़ाता ना उधर के
में ज़ूठे vote नही डालता
डालता

गिनते गिनते सिक्के पूरे हुए saw
घिसाड घिसाड के sharp हुए मेरे claw
गाते गाते आवाज़ हुई मेरी raw
उपर बढ़ती ज़िंदगी में ना कोई flow

ये गाना नही होना चाहिए flop
एक दिन में ना कोई पोोचे on top
लगजाए इनके मूह पे full stop
जब मेरा भाई करे beat drop

हुमारी मुश्किलो के धागे सुलझते नही
हुमारे सपने के बादल क्यों बरसते नही
समझदारो में से भी कोई समझता नही
पीछे से आलू डालने पे सोना निकलता नही

देख के उनदेखा करना काम इनका रोज़ का
क्या बढ़िया फायेदा उठाया है दोनो आँखो का
जानता का पैसा चुराके कबतक तू भगेगा
बर्बाद हुआ पूरा संसार अब तो मंजा

खाल चाहे तुम कितनी भी उखादलो
चाहे कितनो को भी तुम उधर दो
भरने वाले भरते रहेंगे सारी ज़िंदगी
इनकी ज़िंदगी को भ तोड़ा सवा दो

हम से भी तो कभी तोड़ा सा गयाँ लो
मेरी बातो पर भी तुम तोड़ा सा ध्यान दो
ढोने से नही जाती है ये मान की गंदगी
पहले अपनी आदतो को तुम सुधार लो
अपनी आदतो को तुम सुधार लो
अपनी आदतो को तुम सुधार लो
अपनी आदतो को तुम सुधार लो
अपनी आदतो को तुम सुधार लो
[ Correct these Lyrics ]

[ Correct these Lyrics ]

We currently do not have these lyrics. If you would like to submit them, please use the form below.


We currently do not have these lyrics. If you would like to submit them, please use the form below.




यार कल ना मुझे एक
बहुत ही अजीब सपना आया
क्या
मेरे हाथ में बंदूक थी
और कोई मेरे सामने
हाथ उपर करके खड़ा था
अच्छा फिर
Trigger के दबते गयी जान सारी
Sharp Shooter मेरे पड़े तुमपे भारी
चट बनती है ये काली दुनिया साली
काले पैसों सी खरीदे काली गाड़ी
अब ख़तम करते है दलाली की बीमारी

हसते हसते घाओ देते है ये अत्याचारी
ब्रहां में रहते कहते खुद को ब्रहंचारी
काले शब्द वाले ब्रह्मचारी लेते मेरी जानकारी
मेरा पैर जैसे अंगद बहोत भारी
Race में डोदते सारे मेरे ही घोड़े है
System ने मेरे आगे हाथ जोड़े है
भेद भाव करने वाले सारे गोरे है
देश चलाने वाले भी तो सारे सो रे है

मेहनत करने वाले करते है हुकूमत
4 पैसे क्या कमाए साले झूल मत
चाटे कितने खाए बचपन में भूल मत
मुझे देख के सलाम कर घूर मत

20 murder एक साल में
क्यूकी मेरी जात में
मे डरता अपने बाप से
मे चलता अपनी राख पे
में कहता चिर फाड़ के
जो उखाड़ना उखाड़ले

Underground में ना जानता
मुझे कोई ना पहचानता
में शक्तियाँ में ना मानता
में चेले नही पालता
में ख़ाता ना उधर के
में ज़ूठे vote नही डालता
डालता

गिनते गिनते सिक्के पूरे हुए saw
घिसाड घिसाड के sharp हुए मेरे claw
गाते गाते आवाज़ हुई मेरी raw
उपर बढ़ती ज़िंदगी में ना कोई flow

ये गाना नही होना चाहिए flop
एक दिन में ना कोई पोोचे on top
लगजाए इनके मूह पे full stop
जब मेरा भाई करे beat drop

हुमारी मुश्किलो के धागे सुलझते नही
हुमारे सपने के बादल क्यों बरसते नही
समझदारो में से भी कोई समझता नही
पीछे से आलू डालने पे सोना निकलता नही

देख के उनदेखा करना काम इनका रोज़ का
क्या बढ़िया फायेदा उठाया है दोनो आँखो का
जानता का पैसा चुराके कबतक तू भगेगा
बर्बाद हुआ पूरा संसार अब तो मंजा

खाल चाहे तुम कितनी भी उखादलो
चाहे कितनो को भी तुम उधर दो
भरने वाले भरते रहेंगे सारी ज़िंदगी
इनकी ज़िंदगी को भ तोड़ा सवा दो

हम से भी तो कभी तोड़ा सा गयाँ लो
मेरी बातो पर भी तुम तोड़ा सा ध्यान दो
ढोने से नही जाती है ये मान की गंदगी
पहले अपनी आदतो को तुम सुधार लो
अपनी आदतो को तुम सुधार लो
अपनी आदतो को तुम सुधार लो
अपनी आदतो को तुम सुधार लो
अपनी आदतो को तुम सुधार लो
[ Correct these Lyrics ]
Writer: CARRYMINATI, VIBGYOR
Copyright: Lyrics © Royalty Network

Back to: Carryminati



Carryminati - Trigger Video
(Show video at the top of the page)


Performed By: Carryminati
Featuring: Vib Gyor
Length: 3:03
Written by: CARRYMINATI, VIBGYOR
[Correct Info]
Tags:
No tags yet