[ Featuring Abid Wani, Kash Graph ]
आँखें देखी तो मैं देखता रह गया
जाम दो और दोनों ही दो आतशां
आँखें या मैकदे की ये दो बाब हैं
आँखें इनको कहूँ, या कहूँ ख्वाब हैं
आँखें नीचे हुईं तो हया बन गयीं
आँखें ऊँची हुईं तो दुआ बन गयीं
आँखें उठाकर झुकीं तो अदा बन गयीं
आँखें झुकाकर उठीं तो कदा बन गयीं
आँखें जिनमें है क़ैद आसमां और ज़मीं
नरगिसी नरगिसी, सुरमई सुरमई
नरगिसी नरगिसी, सुरमई सुरमई
नरगिसी नरगिसी, सुरमई सुरमई
आफरीं आफरीं
आफरीं आफरीं आफरीं
आफरीं आफरीं आफरीं
आफरीं आफरीं आफरीं
आफरीं आफरीं आफरीं
आफरीं आफरीं
हुस्ने जाना की तारीफ़ मुमकिन नहीं
हुस्ने जाना की तारीफ़ मुमकिन नहीं
हुस्ने जाना की तारीफ़ मुमकिन नहीं
आफरीं आफरीं
आफरीं आफरीं
तू भी देखे अगर, तो कहे हमनशीं
आफरीं आफरीं
आफरीं आफरीं
हुस्ने जाना की तारीफ़ मुमकिन नहीं