[ Featuring Party ]
इश्क़ का जिक्र आसमानों पर
इश्क़ का नाम सब ज़ुबानों पर
खेल दिल का है यह मगर इसमें
खेल जाते है लोग जानो पर
मैं जिसकी तलाश में निकला
मैं जिसकी तलाश में निकला
उसको तो मैंने ढूंढ लिया
उसको तो मैंने ढूंढ लिया
उसे ढूंढ के मैं खुद खो गया
खो गया खो गया
इश्क़ हो गया इश्क़ इश्क़
मुझे इश्क हो गया इश्क़ इश्क़
काफ़िर कहो तो कहलो
कहलो काफ़िर कहो तो कहलो
मजहब है इश्क़ मेरा
मेरा मजहब है इश्क़ मेरा
काफ़िर कहो तो कहलो
मजहब है इश्क़ मेरा
काफ़िर कहो तो कहलो
मजहब है इश्क़ मेरा
कुछ भी कहूँ जुबा से
मतलब है इश्क़ मेरा
मतलब है इश्क़ मेरा
मतलब है इश्क़ मेरा
आह आ आ आ आ आ
न समझो दिल्लगी है
के यह दिल की लगी है
यह मेरी जान लेगी
यह सब कुछ फुक देगी
धुआँ उठने लगा है
ये दम घुटने लगा है
के दिल में हौले हौले
भड़क उठे है शोले
भड़क उठे है शोले
भड़क उठे है शोले
आह आ आ आ आ आ
देख रही है सारी दुनिया
दूर खड़ी हैरानी से
देख रही है सारी दुनिया
दूर खड़ी हैरानी से
सात समुन्दर हार गए
ये आग बुझी न पानी से
सात समुन्दर हार गए
ये आग बुझी न पानी से
मेरे दिल की ना वे गली गली
मेरे दिल की ना वे गली गली
बरसात बरस कर चली गयी
बरसात बरस कर चली गयी
सावन भी आ कर रो गया
मुझे इश्क हो गया इश्क़ इश्क़
मुझे इश्क हो गया इश्क़ इश्क़
जनाजा उठेगा
या बारात होगी
मगर आज उनसे
मुलाक़ात होगी
जनाजा उठेगा या बारात होगी
जनाजा उठेगा या बारात होगी
मगर आज उनसे मुलाक़ात होगी
मगर आज उनसे मुलाक़ात होगी
बड़े जोर की प्यार जागी है दिल में
बड़े जोर की प्यार जागी है दिल में
बड़े जोर की आज बरसात होगी
बड़े जोर की आज बरसात होगी
नि शा शा शा नि शा शा शा नि शा शा शा नि पा पा पा गा गा गा गा मा रे शा
शा मा गा शा गा मा नि पा
कहा से आ रहा हु
कहा मैं जा रहा हूँ
मुह्जे इसकी खबर क्या
इधर क्या है उधर क्या
मेरे चितचोर से मैं
बताऊ ज़ोर से मैं
जहाँ भी जायेगा वो
मुझे ले जायेगा वो
जहाँ भी जायेगा
वो मुझे ले जायेगा वो
भूल भुलैया नैं सजन के
मुझको इसकी खबर नहीं
भूल भुलैया नैं सजन के
मुझको इसकी खबर नहीं
जाने की तो है वापस
आने की कोई डगर नहीं
जाने की तो है वापस
आने की कोई डगर नहीं
न सूरत उसकी आई नज़र
न सूरत उसकी आई नज़र
न उसकी कोई आई खबर
न उसकी कोई आई खबर
उस प्रेम गली में जो गया
मुझे इश्क हो गया इश्क़ इश्क़
मुझे इश्क हो गया इश्क़ इश्क़
इश्क खुदा है इश्क़ ही रब है
इश्क ही तो दुनिआ का सबब है
इश्क़ हो गया इश्क़ इश्क़
मुझे इश्क हो गया इश्क़ इश्क़
इश्क़ है जादू इश्क़ है खुश्बू
इश्क़ नहीं तो क्या मै क्या तू
इश्क़ हो गया इश्क़ इश्क़
मुझे इश्क हो गया इश्क़ इश्क़
नाम हजारो इश्क़ अकेला
इश्क़ बिना है कौनसा मेला
इश्क़ हो गया इश्क़ इश्क़
मुझे इश्क हो गया इश्क़ इश्क़
इश्क़ सायना इश्क़ दीवाना
इश्क़ को समझे क्या ये जमाना
इश्क़ हो गया इश्क़ इश्क़
मुझे इश्क हो गया इश्क़ इश्क़
इश्क़ की बातें हर महफ़िल में
मंदिर मस्जिद एक ही दिल में
इश्क़ हो गया इश्क़ इश्क़
मुझे इश्क हो गया इश्क़ इश्क़
मुझे इश्क हो गया इश्क़ इश्क़(आह आ आ)
मुझे इश्क हो गया इश्क़ इश्क़(आह आ आ)
मुझे इश्क हो गया इश्क़ इश्क़(आह आ आ)
मुझे इश्क हो गया इश्क़ इश्क़(आह आ आ)
मुझे इश्क हो गया इश्क़ इश्क़(आह आ आ)