तेरे इश्क में हम फना हो गए
तुझे पता भी ना चला और हम दीवाने हो गए
कैसे बचाऊं खुद को तेरे इश्क से
देखा जब पहली दफा तुझे
जहां से हम बेगाने हो गए
तुझे देखता हूं देखता हूं हर दफा
तुझे सोचता हूं सोचता हूं हर दफा
तुझे देखता हूं देखता हूं हर दफा
तुझे सोचता हूं सोचता हूं हर दफा
तू जो ना मिली तो हो जाऊं मैं फना
ता उमर तेरा हाथ चाहिए
जो न छूटे कभी वह तेरा साथ चाहिए
तेरा प्यार प्यार प्यार तेरा प्यार चाहिए
जो न छूटे कभी वह तेरा साथ चाहिए
तुझे देखता हूं देखता हूं हर दफा
तुझे सोचता हूं सोचता हूं हर दफा
मेरी निगाहों में तेरा चेहरा बसा है
मैंने दुआओं में तुझको मांगा है
मेरी हर खुशी तुझसे ही जुड़ा है
मेरा हर नाता तुझसे ही जुड़ा है
यह तू जान ले
तुझे देखता हूं देखता हूं हर दफा
तुझे सोचता हूं सोचता हूं हर दफा
तुझे देखता हूं देखता हूं हर दफा
तुझे सोचता हूं सोचता हूं हर दफा
तू जो ना मिली तो हो जाऊं मैं फना
ता उमर तेरा हाथ चाहिए
जो न छूटे कभी वह तेरा साथ चाहिए
तेरा प्यार प्यार प्यार तेरा प्यार चाहिए
जो न छूटे कभी वह तेरा साथ चाहिए
मेरा खुदा जाने कितना चाहता है तुझको यह दिल
दूर मर के भी ना होना चाहे मेरा दिल
देखते ही मचलता है तुझको यह दिल
तेरा प्यार प्यार प्यार तेरा प्यार चाहिए
जो न छूटे कभी वह तेरा साथ चाहिए
तेरा प्यार प्यार प्यार तेरा प्यार चाहिए
जो न छूटे कभी वह तेरा साथ चाहिए