चंदा तेरे मामा है नेहरू तेरे चाचा है
धरती तेरी माता है नन्हे मुन्ने बच्चे
तेरा सारे जग से नाता है
ओ ओ लम्बा चौड़ा ऊंचा निचा दुनिया का मकान है
दुनिया का मकान है नीचे फर्श है धरती ऊपर
छत आसमान है छत आसमान है
नीचे फर्श है धरती ऊपर छत आसमान है
इस घर में रहने वाले
क्या गोरे और क्या काले सबका एक ही दाता है
नन्हे मुन्ने बच्चे तेरा सारे जग से नाता है
हो हो ओ ओ अपने देश की सेना का तू
छोटा सा रंग रुत है छोटा सा रंग रुत है
पहन के वतन की वर्दी करता सबको सलूट है
सबको सलूट है पहन के वतन की वर्दी
करता सबको सलूट है
माँ की आँखों के तारे
अपने बाबू के प्यारे सबको मीत बनता है
नन्हे मुन्ने बच्चे तेरा सारे जग से नाता है
ओ ओ तुफानो से तू न डरना आंधी में न डोलना
आंधी में न डोलना
सच के तराजू में हो प्यारे हर चीज़ तोलना
हर चीज़ तोलना सच के तराजू में प्यारे हर चीज़ तोलना
सच का बोलबाला है झूठ का मुंह काला है' सचा सब को भाता है
नन्हे मुन्ने बच्चे तेरा सारे जग से नाता है
चंदा तेरे मामा है नेहरू तेरे चाचा है
धरती तेरी माता है
नन्हे मुन्ने बच्चे तेरा सारे जग से नाता है