मुझको भी राधा बना ले नंदलाल
मुझको भी राधा बना ले नंदलाल
मुझको भी राधा ओ मुझको भी राधा
बना ले नंदलाल
मुझको भी राधा बना ले नंदलाल
यशोदा की अंगना मैं दूँगी बुहारी
तेरी मुरलिया को दूँगी ना गारी
मटकी लूटा दूँगी माखन की सारी
मटकी लूटा दूँगी माखन की सारी
जमुना किनारे
जमुना किनारे रखूँगी सजाके
काया का केसरिया थाल
ओ ओ ओ काया का केसरिया थाल
ओ ओ ओ मुझको भी राधा
मुझको भी राधा बना ले नंदलाल
मुझको भी राधा बना ले नंदलाल
चरनो मे तेरे लिपटके रहूंगी
तेरा दिया हर सुख दुख सहूंगी
छलिए तुझे कभी कुछ ना कहूँगी
छलिए तुझे कभी कुछ ना कहूँगी
बंसी बजाईया
बंसी बजाईया ओ रे कन्हैया
मुझ को भी कर दे निहाल
ओ ओ मुझ को भी कर दे निहाल
ओ ओ ओ ओ मुझको भी राधा
मुझको भी राधा बना ले नंदलाल
मुझको भी राधा बना ले नंदलाल
मुझको भी राधा बना ले नंदलाल
मुझको भी राधा बना ले नंदलाल
मुझको भी राधा बना ले नंदलाल