रात आई है
मोहब्बत की कहानी लेके
चाँद निकला है
तमन्ना की जवानी लेके
दिन निकलते ही
मुझे दूर कहीं जाना
आखिरी रात की
आँखों में निशानि लेके
मेरे हमसफ़र तुझे क्या खबर
है चला किधर मेरा कारवां
मेरे हमसफ़र तुझे क्या खबर
है चला किधर मेरा कारवां
जहां मौत ही के है रासते
नहीं ज़िंदगी का कोई निशाँ
है चला किधर मेरा कारवां
मेरे हमसफ़र
आ आ आ आ आ आ
मेरी ज़िंदगी तो है रात भर
कोई बात सुन कोई बात कर
मेरी ज़िंदगी तो है रात भर
कोई बात सुन कोई बात कर
मेरी मौत मुझको बुला रही
ज़रा छेड़ दे कोई दास्तां
मेरे हमसफ़र
आ आ आ आ आ आ
ज़रा और भी मेरे पास आ
मुझे देख देख के मुस्कुरा
ज़रा और भी मेरे पास आ
मुझे देख देख के मुस्कुरा
घड़ी दो घड़ी की ये फ़ुरसतें
है लिखि नसीब में फिर कहाँ
जहां मौत ही के है रासते
नहीं ज़िंदगी का कोई निशाँ
है चला किधर मेरा कारवां
मेरे हमसफ़र