मेरे चेहरे में छुपा है मेरी माँ का चेहरा
मेरे चेहरे में छुपा है मेरी माँ का चेहरा
मेरी आँखों से मेरी माँ की महक आती है
मेरे चेहरे में छुपा है मेरी माँ का चेहरा
मेरी आँखों से मेरी माँ की महक आती है
माथे पे बिंदिया लगाती हूँ
माँ की साड़ी जो पहनती हूँ कभी
माथे पे बिंदिया लगाती हूँ
माँ की साड़ी जो पहनती हूँ कभी
हा हा वैसे ही सर पे गिरके आँचल
पापा कहते है बड़े लाड़ से अक्सर
मेरे चेहरे में छुपा है मेरी माँ का चेहरा
मेरी आँखों से मेरी माँ की महक आती है
माँ मेरी हरपाल ही मिलती है
मेरी सारी आदतों में जीती है
माँ मेरी हरपाल ही मिलती है
मेरी सारी आदतों में जीती है
हा हा बाते भी वैसे ही करती हु मगर
मेरी आवाज़ पे ये कहते है पापा
मेरे चेहरे में छुपा है मेरी माँ का चेहरा
मेरी आँखों से मेरी माँ की महक आती है
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म
मेरी आँखों से मेरी माँ की महक आती है