मेरा महका बदन
मेरा महका बदन, फूल हैं कोई शोला नही
मेरा महका बदन, फूल हैं कोई शोला नही
क्या खिलेगी जवानी मेरी
तूने च्छू के भी देखा नही
ओ मेरा महका बदन, फूल हैं कोई शोला नही
झूम के अंगड़ाई लेने को फिरा
ऐसे मे जो पाया मैने तेरा साथ
झूम के अंगड़ाई लेने को फिरा
ऐसे मे जो पाया मैने तेरा साथ
गाती हुई धड़कन मेरी कहने लगी
प्यार मे कोई परदा नही
मेरा महका बदन, फूल हैं कोई शोला नही
मान ले तू मेरी बाहों का सवाल
सामने हैं तेरे मेरे दिल का हाल
मान ले तू मेरी बाहों का सवाल
सामने हैं तेरे मेरे दिल का हाल
यूँ ना सता तेरा मेरा दिल के सिवा
और कोई भी रिश्ता नही
मेरा महका बदन, फूल हैं कोई शोला नही
क्या खिलेगी जवानी मेरी
तूने च्छू के भी देखा नही
ओ मेरा महका बदन, फूल हैं कोई शोला नही हम्म