[ Featuring Lata Mangeshkar ]
मैं क़यामत हूँ अजी हा
मैं मोहब्बत हु अजी हा मैं मोहब्बत हु
जिसे लोग खुदा कहते है
हा जिसे लोग अदा कहते है
मैं क़यामत हूँ अजी हा मैं मोहब्बत हूँ
हुस्न है नाम मेरा मुझको सितम कहते है हा सितम कहते है
नाज़ के मारे हुए मेरी कसम खाते है
इश्क़ है नाम मेरा मुझको कर्म कहते है
हा कर्म कहते है प्यार के मारे हुए मेरी कसम खाते है
मैं वो हसरत हु जिसे आ आ आ मैं वो हसरत हु
जिसे लोग दुआ कहते है हा जिसे लोग दुआ कहते है
मैं क़यामत हूँ अजी हा मैं क़यामत हूँ
मैं जिसे एक झलक अपनी दिखा देती हूँ
हा दिखा देती हु उसकी बिगड़ी हुई तक़दीर
बना देती हूँ मैं जिसे एक झलक
अपनी दिखा देती हूँ हा दिखा देती हु
उसको खामोसी की तस्वीर बना देती हूँ
मैं वो जलवा हू जिसे आ आ आ मैं वो जलवा हूँ
जिसे लोग सजा कहते है हा जिसे लोग सजा कहते है
मैं मोहब्बत हु अजी हा मैं मोहब्बत हु
मैं जवानी हू मुझे दुनिया बला कहती है हा बला कहती है आ आ आ
मैं तमन्ना हु मुझे दुनिया दवा कहती है दवा कहती है हा आ आ आ
मैं मचल जाऊ तो गुलशन पे निखार आ जाये
हा निखार आ जाये मैं मचल जाऊ तो
सहरा में बहार आ जाये है हा बहार आ जाये
मैं वो मस्ती हु जिसे मैं वो हस्ती हु जिसे आ आ आ
मैं वो मस्ती हु जिसे लोग नशा कहते है
हा मुझे लोग वफ़ा कहते है
मैं क़यामत ह अजी हा मैं मोहब्बत हूँ
जिसे लोग अदा कहते है
हा जिसे लोग खुदा कहते है
मैं क़यामत हूँ अजी हा मैं मोहब्बत हु