मार डालेगा दर्द ए जिगर
कोई इसकी दवा कीजिये
मार डालेगा दर्द ए जिगर
कोई इसकी दवा कीजिये
ये वफाये
ये वफाये बहुत हो चुकी
ये वफाये बहुत हो चुकी
आज कोई जफ़ा कीजिये
अरे मार डालेगा दर्द ए जिगर
कोई इसकी दवा कीजिये
चंद ऐसी भी होती है बाते
आज लोग कहते नहीं
चंद ऐसी भी आती है राते
के लोग दूर रहते नहीं
आज ऐसी ही इक रात है
साथ गुजरे दुआ कीजिए
अरे मार डालेगा दर्द ए जिगर
कोई इसकी दवा कीजिये
आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ
आ रा आ रा आ रा स हा
तड़प के यु कहेंगे हम
ये क्या सितम हुआ सनम
दिया है दिल दिया है प्यार
न नींद है न है करार
आपसे हम शिकायत करे
आप हमसे गीला कीजिये
अरे मार डालेगा दर्द ए जिगर
कोई इसकी दवा कीजिये
ये वफाये
ये वफाये बहुत हो चुकी
ये वफाये बहुत हो चुकी
आज कोई जफ़ा कीजिये
अरे मार डालेगा दर्द ए जिगर
कोई इसकी दवा कीजिये