[ Featuring Kishore Kumar ]
कोई माने या ना माने
जो कल तक थे अनजाने
कोई माने या ना माने
जो कल तक थे अनजाने
वह आज हमें जान से
भी प्यारे हो गए
कोई माने या ना माने
जो कल तक थे अनजाने
कोई माने या ना माने
जो कल तक थे अनजाने
वह आज हमें जान से
भी प्यारे हो गए
अब् तोह हमको एक ही
सपना पूरा करना है
जनम जनम का प्यार तुम्हारी
मांग में भरना है
जिस दिन से तुमको जाना
हमने किस्मत को माना
तुम्हारा ही होना था
तुम्हारे हो गए हाय
कोई माने या ना माने
जो कल तक थे अनजाने
वह आज हमें जान से
भी प्यारे हो गए
ऐसे ना देखो हंस कर
हमको कुछ हो जाता है
तन पर काबू रखते हैं
तोह मन खो जाता है
दिल खोकर दिल मिलता है
अब हमसे क्या पर्दा है
जब आँखों ही आँखों
में ईशारे हो गए हा
कोई माने या ना माने
जो कल तक थे अनजाने
वह आज हमें जान से
भी प्यारे हो गए
आँखों में दोरे गालों पे लाली
होंठो पे फूल खिले हो
जितना भी देखे
दिल नहीं भरता
तुम हमें खूब मिले हो
यह काली काली जुल्फें
यह गोरी गोरी बाहे
कितने सारे जीने के
सहारे हो गए हा
कोई माने या ना माने
जो कल तक थे अनजाने
वह आज हमें जान से
भी प्यारे हो गए
हा कोई माने या ना माने
जो कल तक थे अनजाने
वह आज हमें जान से
भी प्यारे हो गए
कोई माने या ना माने (कोई माने या ना माने)
जो कल तक थे अनजाने (जो कल तक थे अनजाने)
वह आज हमें जान से (वह आज हमें जान से)
भी प्यारे हो गए (वह आज हमें जान से)
वह आज हमें जान से(वह आज हमें जान से)
भी प्यारे हो गए (भी प्यारे हो गए)