[ Featuring Usha Mangeshkar ]
जोगी रे जोगी
जोगी रे जोगी
जोगी रे जोगी (जोगी रे जोगी)
जोगी रे जोगी (जोगी रे जोगी)
कही तो जोगन तेरी भी होगी
होगी रे जोगन कोई तेरी होगी
तुझे ना बना दे कही प्रेम का रोगी (तुझे ना बना दे कही प्रेम का रोगी)
हो तुझे ना बना दे कही प्रेम का रोगी (तुझे ना बना दे कही प्रेम का रोगी)
जोगी रे जोगी (जोगी रे जोगी)
जोगी रे जोगी (जोगी रे जोगी)
कही तो जोगन तेरी भी होगी
होगी रे जोगन कोई तेरी होगी
तुझे ना बना दे कही प्रेम का रोगी (तुझे ना बना दे कही प्रेम का रोगी)
हो तुझे ना बना दे कही प्रेम का रोगी (तुझे ना बना दे कही प्रेम का रोगी)
इतने बरस तेरे जोग मे बीते
अब जीना है रंग महल मे
हा इतने बरस तेरे जोग मे बीते
अब जीना है रंग महल मे
सौ सौ रंग बदल जाते हैं
इन महलो मे एक एक पल मे
बड़े बड़े जोगी यहा बन जाए भोगी (बड़े बड़े जोगी यहा बन जाए भोगी)
तुझे ना बना दे कही प्रेम का रोगी (तुझे ना बना दे कही प्रेम का रोगी)
हो तुझे ना बना दे कही प्रेम का रोगी (तुझे ना बना दे कही प्रेम का रोगी)
कोई सलोनी कभी चुपके से आए
अँखियों के रस्ते मन मे समाए
हा कोई सलोनी कभी चुपके से आए
अँखियों के रस्ते मन मे समाए
मधुर मिलन की प्यास जागे तो
जप तप सैयाँ काम ना आए
ऐसी खुशी को कहीं देखी ना होगी (ऐसी खुशी को कहीं देखी ना होगी)
तुझे ना बना दे कही प्रेम का रोगी (तुझे ना बना दे कही प्रेम का रोगी)
हो तुझे ना बना दे कही प्रेम का रोगी (तुझे ना बना दे कही प्रेम का रोगी)
बैरागी ये भेष बदल के
देख कभी इस आग मे जल के
अरे बैरागी ये भेष बदल के
देख कभी इस आग मे जल के
क्या अंजाना सुख मिलता हैं
प्रेम की पावन राह पे चल के
मन भरमाये कोई परी सपनो की (मन भरमाये कोई परी सपनो की)
तुझे ना बना दे कही प्रेम का रोगी (तुझे ना बना दे कही प्रेम का रोगी)
हो तुझे ना बना दे कही प्रेम का रोगी (तुझे ना बना दे कही प्रेम का रोगी)
जोगी रे जोगी, जोगी रे जोगी (जोगी रे जोगी, जोगी रे जोगी)
कही तो जोगन तेरी भी होगी
होगी रे जोगन कोई तेरी होगी
तुझे ना बना दे कही प्रेम का रोगी (तुझे ना बना दे कही प्रेम का रोगी)
हा तुझे ना बना दे कही प्रेम का रोगी (तुझे ना बना दे कही प्रेम का रोगी)
तुझे ना बना दे कही प्रेम का रोगी (तुझे ना बना दे कही प्रेम का रोगी)
हो तुझे ना बना दे कही प्रेम का रोगी (तुझे ना बना दे कही प्रेम का रोगी)