जशने बहारा महफिले आला आबाद रहे
जशने बहारा महफिले आला आबाद रहे
हो आज की रत सबको याद रहे
जशने बहारा महफिले आला आबाद रहे
हो आज की रत सबको याद रहे
ये मोहब्बत ये जवानी
ये नज़र ओर ये नज़ारा
कौन समझेगा किसीने
क्या किया किसको इशारा
रक्त ये जारी रहे ये नशा तारी रहे
रक्त ये जारी रहे ये नशा तारी रहे
मेरे मेहमआनो का दिलशाद रहे
हो आज की रत सब को याद रहे
जशने बहारा महफिले आला आबाद रहे
हो आज की रत सबको याद रहे
हो आँखो आँखो मे वफ़ा का
एक अफ़साना बना है
शमा परवाना मिले है
इश्क दीवाना बना है
रोशनी है दूर तक
कल सुबह के नूर तक
रोशनी है दूर तक
कल सुबह के नूर तक
होठों पे मुबारकबाद रहे
हो आज की रत सबको याद रहे
जशने बहारा महफिले आला आबाद रहे
हो आज की रत सबको याद रहे
जशने बहारा महफिले आला आबाद रहे
हो आज की रत सबको याद रहे