अल्लाह मेरी तौबा निगाहें ना मिलाऊँगी
अल्लाह मेरी तौबा मैं तीर नहीं खाऊंगी
निगाहें न मिलाऊँगी मैं तीर नहीं खाऊंगी
अल्लाह मेरी तौबा निगाहें ना मिलाऊँगी
अल्लाह मेरी तौबा मैं तीर नहीं खाऊंगी
मैं जो नहाने गयी नदिया किनारे
मैं जो नहाने गयी नदिया किनारे
आ गए लोग वहाँ गाँव के सारे
आ गए लोग वहाँ सारे के सारे
तौबा मेरी तौबा
तौबा मेरी तौबा नदी पे नहीं जाऊंगी
तौबा मेरी तौबा नदी पे नहीं जाऊंगी
नदी पे नहीं जाऊंगी मैं घर में नहाऊँगी
अल्लाह मेरी तौबा निगाहें ना मिलाऊँगी
बिच बाजार हलवईयाँ ने छेड़ा
हाय दय्या बिच बाजार हलवईयाँ ने छेड़ा
देने लगा हाय मुझे मथुरा का पेड़ा
देने लगा वह तोह मुझे मथुरा का पेड़ा
तौबा मेरी तौबा
तौबा मेरी तौबा बाजार नहीं जाऊंगी
तौबा मेरी तौबा बाजार नहीं जाऊंगी
बाजार नहीं जाऊंगी मैं पेड़ा नहीं खाऊँगी
अल्लाह मेरी तौबा निगाहें ना मिलाऊँगी
बाली उमर मे जो हो गयी शादी
हाय मोरी बाली उमर में जो हो गयी शादी
कैसे कैसे सैयां ने उल्फ़त सिखा दी
कैसे मोहे रसिया ने उल्फ़त सिखा दी
तौबा तौबा तौबा
तौबा मेरी तौबा वह बात ना बताऊँगी
तौबा मेरी तौबा वह बात ना बताऊँगी
शरम से मर जाउंगी मैं पानी हो जाउंगी
जी आज न बताऊँगी मैं कल फिर आऊंगी