[ Featuring Mohammed Rafi ]
आना है तो चले आओ सुहानी शाम है
ऐसे में आपसे दिल को जरुरी काम है
हमको भी तो कसम ले लो कहा आराम है
पहलु में दर्द है लब पे तुम्हारा नाम है
इतना ही तुमसे हमको था कहना
दिल में समाना दिल ही में रहना
इतना ही तुमसे हमको था कहना
दिल में समाना दिल ही में रहना
इस दिल को तुमसे यही काम है
आना है तो चले आओ सुहानी शाम है
ऐसे में आपसे दिल को जरुरी काम है
है डाली डाली उल्फ़त की माला
रंगो में डूबा फूलो का प्याला
है डाली डाली उल्फ़त की माला
रंगो में डूबा फूलो का प्याला
जैसे मुहब्बत का इक जाम है
हमको भी तो कसम ले लो कहा आराम है
पहलु में दर्द है लब पे तुम्हारा नाम है
हल्का सा अब तो करके इशारा
डूबते हुए को देना सहारा
हल्का सा अब तो करके इशारा
डूबते हुए को देना सहारा
तेरी ही नज़रो का यह काम है
आना है तो चले आओ सुहानी शाम है
ऐसे में आपसे दिल को जरुरी काम है
हमको भी तो कसम ले लो कहा आराम है
पहलु में दर्द है लब पे तुम्हारा