ओ यारा दिल दारा मेरे रूप का नज़ारा
मेरे आँख का इशारा ज़रा देखो
आयी दूर से हो जाने लेके
हुस्न जवानी होगी बड़ी मेहेरबानी ज़रा देखो
पैसा फेक तमाशा देख पैसा फेक तमाशा देख
पंडित मुल्ला हो या शेख पैसा फेक तमाशा देख
पंडित मुल्ला हो या शेख मैं हूँ जादू की पुडिया
सोला साल की हुँ गुड़िया मेरी चढ़ती जवानी
के जलवे अनेक पैसा फेक तमाशा देख
पैसा फेक तमाशा देख पंडित मुल्ला हो वा शेख
पैसा फेक तमाशा देख पंडित मुल्ला हो या शेख
देख के मेरी चाल नशीली होते है हंगामे
आव मामा कुठं चालाय का काय ग पोरी
देख के मेरी चाल नशीली होते है हंगामे
जिधर जिघर से भी मैं गुजरू
हर कोई दिल को थामे लोग कहते है तितली हूँ
पर मैं शोला हूँ बिजली हूँ
मेरे आगे मेरे आगे हजारो ने घुटने दिये टेक
पैसा फेक तमाशा देख
पैसा फेक तमाशा देख पंडित मुल्ला हो या शेख
पैसा फेक तमाशा देख पंडित मुल्ला हों वो शेख
रुप मिला है परियों जैसा काम है दिल बहलाना
जाने जाना इधर तो आना
रूप मिला है परियों जैसा काम है दिल बहलाना
कांच के जैसा गोरा तन है पत्थर से टकराना
कोई महलों का मालि है कहीं झोली भी खाली है
मेरी जान ये मेरी जान ये भी होते है कर्मो के लेख
पैसा फेक तमाशा देख पैसा फेक तमाशा देख
पंडित मुल्ला हो या शेख पैसा फेक तमाशा देख
पंडित मुल्ला हो या शेख पैसा फेक तमाशा देख
पैसा फेक तमाशा देख