बेसंभले चल दिया दिल
ऐसे हालात में
क्या साथ चाहिए मुझको
इस काली रात में बे बे बे
बेसंभले चल दिया दिल
ऐसे हालात में
तेरा साथ चाहिए मुझको
इस काली रात में
कहानी मेरी है तू
ज़िंदा मुझि से है तू
कब होगी मुझको हासिल तू
बस एक मेरे क़ाबिल तू
तेरा रउआँ रउआँ रउआँ कातिल
Fever तेरा चढा है
दिल टूटा पड़ा है
दे दे दवा
Fever तेरा चढा है
दिल टूटा पड़ा है
दे दे दवा
तू निशानी है
खोने की मेरे यारा
कैसे मिलूँ दुबारा
तेरी निगरानी है
साँसों पे मेरे यारा
कैसे जिया मैं
बेसंभले चल दिया दिल
ऐसे हालात में
तेरा साथ चाहिए मुझको
इस काली रात में
कहानी मेरी है तू
ज़िंदा मुझि से है तू
बेसंभले चल दिया दिल
ऐसे हालात में
तेरा साथ चाहिए मुझको
इस काली रात में
Fever तेरा चढा है
दिल टूटा पड़ा है
दे दे दवा
Fever तेरा चढा है
दिल टूटा पड़ा है
दे दे दवा
तू अन्जानी थी
तेरी नज़र है तुझको
हुआ क्या मुझको
मेरी नादानी थी
ठहरा जो तुझपे आके
अब जाऊँ कहाँ पे
बेसंभले चल दिया दिल
ऐसे हालात में
तेरा साथ चाहिए मुझको
इस काली रात में
कहानी मेरी है तू
ज़िंदा मुझि से है तू
कब होगी मुझको हासिल तू
बस एक मेरे क़ाबिल तू
तेरा रउआँ रउआँ रउआँ कातिल