सपनों में ज्यादा
हक़ीक़त में कम
दिल करे बातें बस तेरा
देखा तुझे जब मैं
हुआ बेज़ुबान
जाने ऐसा क्या असर हुआ
मेरी ये रातें अब तेरे सहारे
ना बीते कभी तू तो आदत हो गयी
ख्वाबीदा, ख्वाबीदा
तेरा जिस्म लगे
ख्वाबीदा, ख्वाबीदा
हर सांस लगे
तेरी निगाहों में
लगता इन बाहों में
मेरा ये सारा जग तेरा ही तो है
ख्वाबीदा, ख्वाबीदा
हर सांस लगे हूँ हूँ हूँ हूँ
ख्वाबीदा, ख्वाबीदा
तेरा नूर लगे
तेरे बिना है हम बेसहारे
केह दे ज़रा तू है हम तुम्हारे
एक रेहनुमा सा बनके मेरा तू
ले चल इस दिल को जन्नत बना ले
तेरे जहां में
मुझको ज़रा सी जगाह दे
ह्म लफ्जों से ज़्यादा
अपने लबों से बता दे, सज़ा दे
लम्हे मेरे
ख्वाबीदा, ख्वाबीदा
तेरा जिस्म लगे
ख्वाबीदा, ख्वाबीदा
हर सांस लगे एह ए ए ए
तेरी निगाहों में
लगता इन बाहों में
मेरा ये सारा जग तेरा ही तो है