आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ
इंतज़ार इंतज़ार इंतज़ार इंतज़ार
इंतज़ार इंतज़ार इंतज़ार इंतज़ार (आ)
मेरी सुबहों को तेरी शामों का
मेरी शामों को तेरे वादों का
मेरी रातों को तेरे खाबों का
मेरी नींदों को तेरी बाहों का
मेरे जज़्बों को तेरी चाहों का
बहकी बहकी सी कुछ खताओं का
हो ख़ूबसूरत से कुछ गुनाहों का
इंतज़ार इंतज़ार इंतज़ार इंतज़ार (आ)
अपने दिलबर का अपने हमदम का
अपने जानम का इंतज़ार
सुर्ख फूलों से महका रस्ता है
दिल तो मेरा मगर ज़र्द पत्ता है
पास आँखों के सब्ज़ मंजर है
दिल का मौसम तो फिर भी बंजर है
महाकि महकी सी कुछ हवाओं का
भीगी भीगी सी कुछ घटाओं का
इंतज़ार इंतज़ार इंतज़ार इंतज़ार
अपने बादल का अपनी बारिश का
अपने सावन का इंतज़ार
अपनी धड़कन का अपनी साँसों का
अपने जीने का इंतज़ार
तन धीर ना तुं तुम त न ना ना तुं तुं
तन धीर ना तुं तुम त न ना ना तुं तुं
तन धीर ना तुं तुम त न ना ना तुं तुं
तन धीर ना तुं तुम त न ना ना तुं तुं
तन धीर ना तुं तुम त न ना ना
कोई बदली कभी इस तरह आएगी
प्यास सदियों की पल में बुझ जायेगी
तुझको लौटा के मेरी आगोश में
देखना वक़्त की नब्ज़ थम जाएगी
ऐसा होने के कुछ दुआओं का
उम्र भर जो मिलें उन पनाहों का
इंतज़ार इंतज़ार इंतज़ार इंतज़ार (आ)
तेरे आने का तुझको पाने का
फिर न जाने का इंतज़ार
तेरे आने का तुझको पाने का
फिर न जाने का इंतज़ार
इंतज़ार इंतज़ार इंतज़ार इंतज़ार (आ)