तू जो नहीं तो सब फ़ना
यह दिल मेरा, तुझी मे बसा
ढूँढा बहुत पर ना कोई
तेरी तरह, तेरी तरह
कितनी भी कोशिश करू लेकिन फिर भी
मैं तुझपे ही आके रुकु
जीना है मुझको, बदलना है मुझको
मैं कब तक अकेला लडू
ओह दिल की हैं एक ही गुज़ारिश गुज़ारिश
तुम पास हो जैसे बारिश
रखूँगा सलामत मैं तुमको यह वादा रहा
तू जो नहीं तो सब फ़ना
यह दिल मेरा, तुझी मे बसा
ढूँढा बहुत पर ना कोई
तेरी तरह, तेरी तरह
ज़िंदा रहूँगा मैं लड़ता रहूँगा
तुमको रखूँगा मैं याद (तुमको रखूँगा मैं याद)
चाहत तू मेरी हाँ तू ही मोहोब्बत
तू ही है सब कुछ मेरा (तू ही है सब कुछ मेरा)
ओह ग़लती से सीखा है मैने
तेरे लिए ही लिखा है
सुनोगी तुम मुझको पता है
ओह मेरी जान
तू जो नहीं तो सब फ़ना (तू जो नहीं तो सब फ़ना)
यह दिल मेरा, तुझी मे बसा (यह दिल मेरा, तुझी मे बसा)
ढूँढा बहुत पर ना कोई (ढूँढा बहुत पर ना कोई)
तेरी तरह, तेरी तरह (तेरी तरह, तेरी तरह)
तू जो नहीं तो सब फ़ना
यह दिल मेरा, तुझी मे बसा
ढूँढा बहुत पर ना कोई (ढूँढा बहुत पर ना कोई)
तेरी तरह, तेरी तरह (ना ना ना ना)
वो वो वो वो वो वो वो वो
तेरी तरह आआ आआ