[ Featuring Deepali Sathe ]
तेरे छूने से मेहेका मौसम है
बहका सब कुछ है भागे क्यूँ मन है
तेरे छूने से मेहेका मौसम है
बहका सब कुछ है भागे क्यूँ मन है
तेरी गली घर हो मेरा
इक तो यही है इल्तेजा
दिलदारियाँ हो जाने दे
तू यारियाँ हो जाने दे
दिलदारियाँ हो जाने दे
तू यारियाँ हो जाने दे
भोला सा दिल हुआ आवारा (भोला सा दिल हुआ आवारा)
ढूँढे तुझे यह मारा मारा (ढूँढे तुझे यह मारा मारा)
मीठी है तू जहाँ है खारा (मीठी है तू जहाँ है खारा)
हो जाए जो मेरी तू यारा (हो जाए जो मेरी तू यारा)
मखमली मखमली ख़्वाब हैं जैसे
खलबली खलबली जाम हैं जैसे
तेरी गली घर हो मेरा
इक तो यही है इल्तेजा
दिलदारियाँ हो जाने दे
तू यारियाँ हो जाने दे
दिलदारियाँ हो जाने दे
तू यारियाँ हो जाने दे
की थी दुआ कभी ख़ुदा से (की थी दुआ कभी ख़ुदा से)
आई है तो तू आसमान से (आई है तो तू आसमान से)
ना जाना है तेरी पनाह से (ना जाना है तेरी पनाह से)
कि साथ अब चलना यहाँ से (कि साथ अब चलना यहाँ से)
शबनमी शबनमी शाम है सारी
सरज़मीं सरज़मीं तुझपे है पारी
तेरी गली घर हो मेरा
इक तो यही है इल्तेजा
दिलदारियाँ हो जाने दे
तू यारियाँ हो जाने दे
दिलदारियाँ हो जाने दे
तू यारियाँ हो जाने दे